संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
खबरे आजतक के वरिश्ठ पत्रकार मुकेश त्रिपाठी का हुआ सम्मान
जानीमानी कई संस्थाओं ने किया कलम के सिपाही का सम्मान
नालासोपारा 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर खबरे आजतक के वरिश्ठ पत्रकार - मुकेश त्रिपाठी को बहुजन विकास आघाडी व मारवाड़ी युवा संस्था ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पत्रकार - मुकेश त्रिपाठी ने पदाधिकारियों व पंडित महेंद्र शर्मा जी का दिल से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें गले मिलकर धन्यवाद दिया।
इसी कड़ी में ”हरे रामा हरे कृष्णा संस्था व महाकालेश्वर सेवा संस्था के पदाधिकारी द्वारा भी किया गया मुकेश त्रिपाठी का सम्मान” इस अवसर पर समाजसेवक व।अधिवक्ता विनीत मिश्रा,संस्था पदाधिकारी विधि शुक्ला के साथ प्रकाश तिवारी रहे मौजूद” रहे