गन्ना से भरी ट्राली पलटने से मासूम समेत तीन घायल। आपको बताते आज जनपद सीतापुर के कोतवाली मिश्रिख के भैसेपारा गांव मे गन्ने से भरी ट्राली पलट गयी। जिससे कालिका प्रसाद का मकान ध्वस्त हो गया ।जिससे प्रीती 28 वर्ष व सरिता 25 वर्ष और एक मासूम बच्चा घायल हो गये।जिनको प्राथमिक उपचार के लिये घायलो को सीएच सी मिश्रिख भेज दिया गया। सीतापुर संजीव कुमार की रिपोर्ट हम भारती न्यूज में।