Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बीयर बार की दुकानदार से लूट करने वाले तीन अपराधी * गिरफ्तार*


हम भारती न्यूज से 

गोरखपुर जिला  ब्यूरो  चीफ

धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

लूटेरों के पास से30770रू नकद एकबुलेटमोटर साइकिल तामन्चाव कारतुस बरामद
गोरखपुर थाना प्रभारी गगहा जयन्तकुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी बांस गांव राहुल भाटीसहायक पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणीवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में अपराध अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिएमय हमराहीवरिषठ निरीक्षकआशोक कुमार यादव उपनि््रविन्द नाथचौबे हेड कांस्टेबल अनिस अहमद अनिल कुमार पांडेय संतोष कुमार सिंह हमराहीके साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे थे कि मुखवीर खासकी सुचना मिली की बीयर की दुकान के मुनिब से मोबाइल व पैसे की लूट करने वाले अभियुक्त वर्तमान समय में हाटा बाजार रियाव मोड़ के पास बीयर की दुकान के पास बीयर पी रहे हैं सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस प्रशासन हरक़त में आकर तीनों अभियुक्तों को घेर कर पकड़ लिया जिनका नाम मानसिंह देवेन्द्र ऊफसतीराम राज कुमार है तीनों की जामा तलाशी लेने नकदी रूपया-पैसा एक मोबाइल एक तमन्च315बोर किरतूश सहित बुलेट मोटरसाइकिल पुलिस ने बारामद किया। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies