स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सुदृढीकरण के लिए आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण
जनवरी 31, 2022
0
वहीं सदर अस्पताल स्थित पारा मेडिकल कॉलेज के सभागार में नवनियुक्त जीएनएम और सीएचओ को परिवार कलयाण कार्यक्रम से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विशेष रूप से छाया और अंतरा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। जलालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुभाष तिवारी और जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं को दी जाने वाली गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन व छाया गोली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। महिलाओं को गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन तीन माह के अंतराल पर लेनी है, जबकि छाया गोली सप्ताह में एक बार प्रयोग करना है। डॉ. सुभाष तिवारी ने कहा कि आप सभी को इसके बारे में अपने कार्य क्षत्र में लोगों के बीच जाकर इसका प्रचार प्रसार करना है व आशाओं को इसकी जानकारी देनी है ताकि वे समुदाय तक आपकी बात को पहुंचा सकें। महिलाओं में इसको लेकर जो भ्रांतियाँ फ़ैली हैं उनको दूर करना है। परिवार नियोजन कार्यक्रम की अहम जिम्मेदारी स्टाफ नर्स व एएनएम के कंधों पर ही है ।
Tags