Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

नारे से गुंजा करौहां कैपटन करन सिंह की लगी चौपाल

 हम भारती न्यूज़
प्रयागराज


नारे से गुंजा करौहां कैपटन करन सिंह की लगी चौपाल


 प्रयागराज। प्रतापपुर के करौहां गांव में बुधवार को अपना दल एस के पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी कैप्टन करण सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं ने गांव गांव जा कर सरकार की उपलब्धियो को चौपाल लगाकर बताई। और  सबको विश्वास दिलाया की अगर अपना दल एस के भावी प्रत्याशी कैप्टन करण सिंह को आप अगर अपना विधायक बनाते है।जो काम प्रतापपुर में पिछले विधायक नही किये। और बहाना बना रहे थे कि हमारी सरकार नही है।सरकार किसी की भी हो विधायक निधि से काम कराया जा सकता है वो सभी विकास कार्य कैप्टन करन सिह जरूर करेंगे। वहीं पर साथ मे रहे महबूब खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बीजेपी के उपजिला अध्यक्ष ने कहा जब मुजफ्फरनगर में दंगा हो रहे थे तब अखिलेश यादव आजम खान सैफई महोत्सव में नाच गाना देख रहे थे।उन्होंने तंज कसते हुए कहा जिसको हम अपना राजा चुने अपनी पार्टी छोड़ कर दूसरी जगह बैठ गये।महमूद खां ने कहा हम सब मिलकर ये वादा करें अबकी बार कैप्टन करन सिंह को जितना है। वहीं पर करन सिंह ने यह भी कहा की पहले राजा अपनी माँ के पेट से जन्म लेते थे अब राजा को जन्म मतदाता देते हैं।अगर पार्टी हमको अवसर देगी तो हम प्रतापपुर विधानसभा को अच्छी सड़क बिजली शिक्षा यह सब कार्य हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। अशोक भारतीय ग्राम प्रधान करौहां, पंकज पटेल जॉन अध्यक्ष अपना दल एस,राजेश ,राम तिवारी,मुन्ने अली,सजीव पाल,भाई लाल बिंद, राजेंद्र प्रताप सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies