गोरखपुर-- कौड़ीराम में व्यापारियों से अपील किये थे पुलिस के कप्तान।
व्यापारियों ने वादा पूरा किया सीना तान।
कौडीराम व्यापार मण्डल ने SSP को दिया किया वादा पूरा।
CCTV से सुरक्षित रहेगा कौड़ीराम चौराहा पूरा।
बीते 3 जनवरी को कौड़ीराम व्यापार मंडल के प्रथम स्थापना दिवस पर आये थे मुख्य अतिथि गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ।
SSP ने व्यापार मंडल रजि0 के से कौड़ीराम चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का अपील किया था।
अपील पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय सेठ ने मंच से घोषणा की थी कि जनवरी माह के अंदर कौड़ीराम चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया जाएगा।
उसी घोषणा के अनुरूप कौड़ीराम चौराहे के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी से लेश हो गए है।
चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगने से कस्बे की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी हुई है।
CCTV की मानिटरिंग पुलिस चौकी से की जा रही है, जिसको
व्यापार मंडल रजि0 की टीम ने चौकी इंचार्ज इत्यानंद पांडेय को सौप दिया।
अध्यक्ष विनय सेठ ने बताया कि गोरखपुर रोड, बड़हलगंज रोड, बांसगांव रोड व गोला रोड तीसरी आंख की नजर में 24 घंटे रहेगे।
व्यापार मंडल रजि0 की पूरी टीम कौड़ीराम के विकास के साथ व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध और दो कदम आगे खड़ी मिलती है।
व्यापार मंडल रजि0 के अध्यक्ष विनय व्यापारियों के सहयोग तो चौकी इंचार्ज इत्यानंद पांडेय जनता में चुलबुल पांडेय के नाम से प्रसिद्ध। व्यापारियों के साथ पूरी चौकी क्षेत्र के सुरक्षा में सजग रहते है।
SSP ने अपने बयान में अध्यक्ष विनय सेठ और व्यापार मंडल रजि0 की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है।
और कहा जब भी किसी वक्त मेरी जरूरत तो सहयोग लिए मिलूंगा और जब भी व्यापार मंडल रजि0 की टीम जनहित कार्यो के लिए बुलाएंगी तो जरूर आऊंगा।
चौकी इंचार्ज इत्यानन्द पाण्डेय उर्फ चुलबुल पांडेय को सीसीटीवी कैमरे के कन्ट्रोल बाक्स की चाभी अध्यक्ष विनय सेठ द्वारा सौपी गई।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय, महामंत्री अजयप्रकाश सिंह,उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, मंत्री किशन मोदनवाल, अमन राय व अन्य लोग मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव