सेवानिवृत्त होने वाले उप निरीक्षक ,मुख्य आरक्षी, आरक्षी, फॉलोवर आदि पुलिस अधि0/कर्म0 गण को सम्मान
फ़रवरी 01, 2022
0
आज दिनांक 31.01 2022 को गोरखपुर से सेवानिवृत्त होने वाले उप निरीक्षक ,मुख्य आरक्षी, आरक्षी, फॉलोवर आदि पुलिस अधि0/कर्म0 गण को सम्मान पूर्वक डॉक्टर एमपी सिंह पुलिस अधीक्षक लाइंस गोरखपुर द्वारा चादर,माला, गीता, क़ुरान आदि देकर विदाई किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की शुभकामनाए दी गयी। पुलिस परिवार हमेशा आपकी सेवाओं के लिए कृतज्ञ रहेगा।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी चौरिचौरा डा0 अखिलानंद उपाध्याय , क्षेत्राधिकारी श्री श्यामबहादुर सिंह , श्री गोरखनाथ सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गोरखपुर एवं अन्य पुलिस अधि0/कर्म0 गण उपस्थित रहे।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
Tags