Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गोरखपुर कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गोरखपुर जिले में शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने

 गोरखपुर कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गोरखपुर जिले में शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय तक में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाली अग्रिम पंक्ति में खड़ी स्वास्थ्य कार्यकत्री आशा बहुओं को सशक्त करने के उद्देश्य से ऑक्सफैम इंडिया संस्था द्वारा मिशन संजीवनी परियोजना के तहत जिले की कुल शहरी क्षेत्र की 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 338 आशाओं में से अब तक  15 UPHC की कुल 196 आशाओं को प्रशिक्षण देकर आशा किट प्रदान किया जा चुका है। तथा प्रोजेक्ट ऑफिसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि अगले 2 दिन के अंदर  सभी आशाओं को प्रशिक्षण देकर किट प्रदान कर  दिया जाएगा। प्रत्येक किट  निम्नलिखित उपकरण उपलब्ध है-
1-  थर्मल गन -1
2- पल्स ऑक्सीमीटर -1
3-सर्जिकल मास्क -100
4-हैंण्डवाश 175 ml- 2
5- सैनिटाइजर 200ml- 2
6- काटन मास्क 3 Ply-5
7-ग्लव्श- 100
 8-हैंण्डबुक-1
9-पैड-1
10-पेन-1
11-बैग-1
12-एप्रोन-2
उपरोक्त सभी सामग्री एक किट के
माध्यम से प्रत्येक प्रशिक्षित आशाओं को दिया गया ।
प्रशिक्षण ऑक्सफैम इंडिया के प्रोजेक्ट ऑफिसर जितेंद्र सिंह , चंद्र प्रकाश ओझा, विशाल सिंह एवं कृष्ण कुमार सिंह तथा अन्य प्रशिक्षक साथियों के सहभागिता से सकुशल संपन्न  किया गया, प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने कोविड- 19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आशा बहुओं को समुदाय में कोविड के संबंध में जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करने, विशेषज्ञो के अनुसार संभावित तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा प्रभाव पड़ने से रोकने के लिए बच्चों के उचित पोषण के संबंध में, साथ-साथ कोविड के लक्षण , निगरानी, चिकित्सकीय देखरेख के साथ बचने के उपाय एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
  ऑक्सफैम इंडिया के कार्यक्रम से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गणों ने अपनी चर्चा में बताया कि आक्सफैम इंडिया संस्था के  कार्यक्रम मिशन संजीवनी से प्राप्त सहयोग कोविड-19  की संभावित लहर से लड़ने में मदद तो मिलेगी ही साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा, तथा आक्सफैम इंडिया संस्था के इस सराहनीय कदम के लिए धन्यवाद दिया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies