बिहार का मादक पदार्थों के तस्करी का सरगना अपने तीन साथियों व24 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार
डॉ0 विपिन ताडा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने मादक पदार्थो के व्यापार के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व श्री सोनम कुमार , पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व श्री विमल कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 08 फरवरी 2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत एस एस आई संजय मिश्रा व चौकी प्रभारी अनूप मिश्र द्वारा 24 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ चार अभियुक्त 1- प्रकाश पुत्र राजकुमार निवासी बम पुलिस गली मोती झील लकड़ी डाई थाना नगर जिला मुजफ्फरपुर बिहार 2- दीपचंद दास पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप दास निवासी मीनापुर पांडे टोला थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार 3- राजकुमार पुत्र स्वर्गीय जुगल किशोर निवासी खेसरिया थाना खेसरिया जिला मोतिहारी बिहार 4- श्रवण निषाद पुत्र बिरजू निषाद निवासी गीडा सेक्टर 5 थाना गीडा जिला गोरखपुर को समय करीब 05:30 बजे प्रातः चकराअव्वल अमरूद मंडी से गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर *मुकदमा अपराध संख्या 41,42,43,44/2022धारा 8/20 एन डी पी एस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया |
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-
1-एसएसआई संजय कुमार
2-उपनिरीक्षक अनूप कुमार
3- हेड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार
4-कांस्टेबल मंगलदीप
5- कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार
6-कांस्टेबल अशोक कुमार
7- कांस्टेबल कुंदन कुमार
8- कांस्टेबल अंकित कुमार
थाना राजघाट जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
बिहार का मादक पदार्थों के तस्करी का सरगना अपने तीन साथियों व24 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार
फ़रवरी 09, 2022
0
Tags