गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
1. थाना कैम्पियरगंज- धोखाधड़ी एवं नकली दस्तावेज बनाने के आरोप में वांछित अभियुक्त विश्वजीत यादव पुत्र अवध नरेश निवासी भीटीरावत थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 450/2021 धारा 419,420,468,469,471 भादवि0 ।
2. थाना खोराबार- अवैध असलहा एवं कारतूस के साथ अभियुक्तगण 1. विवेक पासवान उर्फ सेठ पुत्र स्व0 वंशी पासवान 2. श्रीराम पासवान पुत्र रामप्रीत पासवान निवासीगण करजहाँ थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी- 01 अदद अवैध असलहा 315 बोर एवं 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर। यथा मु0अ0सं0 39/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
3. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 19 मुकदमों में 25 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
4. जनपदीय पुलिस द्वारा 47 वाहनो का चालान कर 24000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया व 01 अदद वाहन सीज किया गया ।
मीडिया सेल
गोरखपुर पुलिसहम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
फ़रवरी 05, 2022
0
Tags