चोरी की गई स्कूटी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मु0अ0सं0- 92/22 धारा 379 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद चोरी की स्कूटी अभियुक्त 1. संजय कुमार पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी रामलीला मैदान बिछिया थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 2. अजय कुमार पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी रामलीला मैदान बिछिया थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के कब्जे से आज दिनांक 10.02.2022 को समय 14.05 बजे वी0 पार्क के पीछे तिराहे से बरामद करते हुए गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
अभियुक्त /बरामदगी-
1. संजय कुमार पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी रामलीला मैदान बिछिया थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2. अजय कुमार पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी रामलीला मैदान बिछिया थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
बरामदगी- एक अदद स्कूटी नं0- UP53DU7050 इंजन नं0- GG5KL1413288 व चेचिस नं0- MD626EG5211K13965
गिरफ्तारी का स्थान /समय-
वी0 पार्क के पीछे तिराहे से / दिनांक 10.02.22 समय 14.05 बजे
अपराध विवरण-
अभियुक्तगण संजय कुमार पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी रामलीला मैदान बिछिया थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर व अजय कुमार पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी रामलीला मैदान बिछिया थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर द्वारा थाना क्षेत्र के वी0पार्क , मोहद्दीपुर, चारफाटक व सुनसान जगहो पर खड़ी मोटर साइकिल व स्कूटी को चुरा लिया जाता है एंव चोरी की वाहनो को औने पौने दाम पर बेच दिया जाता है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 रुद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. कां0 बृजपाल यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. कां0 सौरभ गिरी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
चोरी की गई स्कूटी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
फ़रवरी 11, 2022
0
Tags