भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने की बिसवां में बड़ी जनसभा
उत्तर प्रदेश में दोबारा कमल खिलाने के लिए आज मछ रेहटा व बिसवां के मेला मैदानो में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।
श्री नडडा ने केन्द्र और यूपी सरकार की तमाम विकास योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी अकेली पार्टी है जो राष्ट्रवाद और विकासवाद पर चल रही है बाकी पार्टियां तो सिर्फ परिवारवाद पर चल रही हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने अपनी सरकार में आजम खान के कहने पर कई आतंकवादियों और दंगाइयों को बचाने की कोशिश की।
श्री नडडा ने मीडिया से आग्रह किया कि मैं अखिलेश यादव पर इस जनसभा में दो आरोप लगा रहा हूं यदि मेरे आरोप गलत हों तो अखिलेश यादव मुझ पर मुकदमा चलाएं अन्यथा मेरी बात को स्वीकार करें।
श्री नडडा ने मुजफ्फरनगर दंगे और कैराना का जिक्र करते हुये बताया कैराना से 60हिन्दू परिवार पलायन कर गये थे जिनको दोबारा योगी सरकार ने बसाया।और कहा कि अखिलेश सरकार में 200 से ज्यादा दंगे हुए थे जबकि योगी जी की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है इसलिए आप लोग दंगाइयों की नहीं राष्ट्र वादियों की सरकार बनाइए।
जोश और उत्साह से लबरेज हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जेपी नुड्डा ने भाजपा से मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव को पुनः जीता कर विधानसभा पहुचाने की जनता से अपील की।इस अवसर पर विधायक रामकृष्ण भार्गव,सांसद अशोक रावत ,रामकिंकर पाण्डेय, केपी सिह ,मुनेन्द्र अवस्थी ,सरोज कुमारी अजय भार्गव अन्य गणमान्य लोग मंचासिन रहे। सीतापुर संजीव कुमार जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट हम भारती न्यूज में।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने की बिसवां में बड़ी जनसभा
फ़रवरी 11, 2022
0
Tags