सदर तहसीलदार के नेतृत्व में एसएसबी और पुलिस के जवानों ने शाहपुर थाना क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
गोरखपुर/सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला के नेतृत्व में एसएसबी व शाहपुर पुलिस शाहपुर थाना क्षेत्र फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास जिससे 3 मार्च को मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकें फ्लैग मार्च में भारी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी सड़को पर कदमताल किया।गोरखपुर में 3 मार्च को विधानसभा का मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया कि प्रशासन आपके साथ सदैव कदमताल करते हुए खड़ी है आप निर्भीक होकर 3 मार्च को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें गोरखपुर की अन्य सड़कों पर भी लगातार पुलिस और एसएसबी के जवानों को इलाको में फ्लैग मार्च करते देखा जा रहा है पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान कदमताल करते हुए शहर का जायजा लेते हुए नजर आए।
लोगो को चुनाव के प्रति प्रेरित किया जा सके और साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। थाने पर तैनात पुलिस के जवान भी क्षेत्रों में गश्त कर रहे हर एक गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए है। चुनाव को देखते हुए आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जनता को जागरूक भी किया जा रहा है। एसएसबी के जवानों और पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर शहर की जनता को इस बात का विश्वास भी दिलाया है कि वो उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सदर तहसीलदार के नेतृत्व में एसएसबी और पुलिस के जवानों ने शाहपुर थाना क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
फ़रवरी 04, 2022
0
Tags