छत की कुंडी से लटकता मिला पूर्व प्रधान के बेटे का शव
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवट का है मामला, मौके पर पहुंची पुलिस
संतकबीरनगर।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवट में गुरुवार की सुबह पूर्व प्रधान के बेटे का शव रहस्यमय परिस्थितियों में कमरे की छत से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 24 वर्षीय युवक की मौत से घर में कोहराम मचा रहा।
ग्राम कोदवट निवासी पूर्व प्रधान अमरजीत का परिवार बुधवार की रात खाना खा कर सोने चला गया। सोमवार की सुबह सो कर उठने पर जब अमरजीत कमरे में गए तो उनका 24 वर्षीय बेटा सजन छत की कुंडी से लटकता मिला। बेटे को छत से लटकता देख बदहवास पिता शोर मचाता हुआ घर के बाहर भागा। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। किसी ने घटना की सूचना महुली पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता अमरजीत ने बताया कि रात में खाना खा कर जब वह सोने गया तो किसी को इस तरह के घटना की उम्मीद नही थी। इंस्पेक्टर केडी सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
छत की कुंडी से लटकता मिला पूर्व प्रधान के बेटे का शव महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवट का है मामला, मौके पर पहुंची पुलिस
फ़रवरी 04, 2022
0
Tags