गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
1. थाना गोला- सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में वांछित अभियुक्त अस्टिन पुत्र लाल मोहन निवासी दढ़िया थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 436/2021 धारा 504, 506 भादवि0 व 67 आईटी एक्ट ।
2. थाना गोरखनाथ- आबकारी अधिनियम में अभियुक्तगण 1. कौशल्या देवी पत्नी राजू निवासी लच्छीपुरखास थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर 2.चेताऊ निषाद पुत्र स्व0 रामलखन निवासी शंकर जी के मंदिर के पास बिलन्दपुर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को कुल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 क्रमशः 20/2022 व 21/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
3. थाना खोराबार- नाबालिक से छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त नारद पुत्र शेषनाथ निवासी खोराबार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 32/2022 धारा 354, 452 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट ।
4. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 26 मुकदमों में 35 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
मीडिया सेल
गोरखपुर पुलिसहम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
फ़रवरी 01, 2022
0
Tags