संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वसई - विरार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज
पंकज देशमुख के जनसंपर्क से बहुत से लोग शिवसेना में हुए सामिल
पालघर : - वसई विरार महानगर पालिका चुनाव को देखते हुए लोगों से मिलना और उनसे बातचीत करने का सिलसिला तेज हुआ कहीं रोजगार मेला लगाया जा रहा है तो कहीं लोगों से जनसंपर्क कार्यालय उद्घाटन किया जा रहा है इसी बीच शिवसेना युवा नेता पंकज देशमुख ने रहमत नगर ओम नगर जैसे इलाकों में जाकर वहां की कई सोसाइटी के लोगों से की मुलाकात इसी बीच भारी संख्या में युवा नेता पंकज देशमुख के नेतृत्व में शिवसेना में हुए शामिल!
इस मौके पर मौजूद रहे वार्ड क्रमांक 49 से भावी नगरसेवक जर्रार खान, रहमत नगर के कट्टर शिवसैनिक एजाज उल हक उर्फ बबलू , नेहाल शेख, सलीम कुरेशी, शमशाद खान, गुलजार शेख, व अन्य शिवसेना पदाधिकारी कार्यकर्ता भारी संख्या में रहे मौजूद।
वसई - विरार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज पंकज देशमुख के जनसंपर्क से बहुत से लोग शिवसेना में हुए सामिल
फ़रवरी 01, 2022
0
Tags