धनघटा में वाहन चोर सक्रिय उड़ाए तीन मोटरसाइकिल
संत कबीर नगर।
धनघटा थाना क्षेत्र मे ताबड़तोड़ वाहन चोरी की घटना से आम जनता भयभीत है । चोरों के सक्रिय गिरोह ने तीन वाहनो को उड़ा दिया।
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी निवासी प्रमोद पुत्र प्रहलाद 2 दिन पहले बिड़हरघाट पर दाह संस्कार के कार्यक्रम में गए थे चोरों के सक्रिय गिरोह ने मौका पाकर उनकी मोटरसाइकिल को चुरा लिया और फरार हो गए काफी खोजबीन के बाद प्रमोद को माझा क्षेत्र में एक सुनसान स्थान पर उनकी गाड़ी बरामद की गई लेकिन धनघटा थाना क्षेत्र के ही ग्राम हरेवा निवासी रमाकांत धनघटा चौराहा स्थित एक रामायण कार्यक्रम में गए थे मौका पाकर वहां भी चोरों के सक्रिय गिरोह ने उनका दो पहिया वाहन हीरो स्प्लेंडर चोरों ने पल झपकते ही चुरा लिया और फरार हो गए इसकी सूचना थाने पर पीड़ित परिजन ने लिखित रूप में दे दिया 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई इसी तरह सोमवार की देर शाम अरविंद यादव अपने धनघटा स्थित मकान पर अपनी गाड़ी खड़ी किए थे और बगल में हो रहे कार्यक्रम में शरीक होने चले गए इसी दौरान घात लगाए बैठे चोरों ने उनकी भी गाड़ी स्प्लेंडर प्लस को चुरा लिया और फरार हो गए इसकी सूचना थाने पर दे दी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी वाहन चोर को गिरफ्तार नहीं कर सकी इसको लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है पुलिस के चलते लोग अपना घर के सामने भी नहीं खड़ा कर रहे हैं उन्हें डर है कि घर में घुसने के बाद और उनकी मोटरसाइकिल कहीं उठा ले जाए। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक ने बताया कि चोरों के सक्रिय गिरोह पर पुलिस काम कर रही है जल्द ही उनके गिरोह तक पहुंच कर वाहनों को बरामद कर दिया जाएगा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
धनघटा में वाहन चोर सक्रिय उड़ाए तीन मोटरसाइकिल
फ़रवरी 09, 2022
0
Tags