गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
1. थाना कैम्पियरगंज- दुष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त मुर्तुजा अली पुत्र सुलेमान निवासी जंगल अगही टोला भरवल थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 442/2021 धारा 376 भादवि0 ।
2. थाना गोला- नाबालिक से मारपीट व छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र बेचन प्रसाद निवासी मेहदाराव थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 471/21 धारा 147,323,504,452,354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट ।
3. थाना राजघाट- अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्ता प्रभावती पत्नी स्व0 जित्तू निवासिनी चकरादोयम थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 15 लीटर अवैध कच्ची शराब । यथा मु0अ0सं0 क्रमशः 37/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
4. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 27 मुकदमों में 37 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
5. जनपदीय पुलिस द्वारा 110 वाहनो का चालान कर 124500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया।
मीडिया सेल
गोरखपुर पुलिस
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
Tags
HumBhartiNews
humbhartinews live TV 24x7में आप सभी का स्वागत है देश विदेश की खबरों से आपको कराएंगे रूबरू ताकि आप समझे खबर की अंदर का सच समाज में सकारात्मक दिशा देने वाले समाचार
राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी अटूट आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं । हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। हम विभिन्न जाति, धर्म, लिंग, भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है ।अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं। पोर्टल पर प्रकाशित समाचारों ,विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है । प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी । जय हिंद जय भारत
humbhartinewslive24x7@gmail.com