एसपी नार्थ ने बाहर से आने वाले फोर्स के लिए चौरीचौरा झंगहा गुलरिया क्षेत्रों के ठहरने वाले स्थानों का किया निरीक्षण
गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा में ड्यूटी हेतु बाहर से आने वाले सुरक्षाकर्मियों को ठहरने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्धता देखने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी चौरी चौरा झंगहा गुलरिया थाना क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के ठहरने के लिए रहने वाले स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिससे चुनाव ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को रहने के लिए किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए उन्हें ड्यूटी स्थानों के बगल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें वह सुचारू रूप से ड्यूटी कर सकें। पुलिस अधीक्षक उत्तरी विधानसभा चुनाव के दौरान बाहर से आने वाले फोर्स के रुकने के स्थानों चौरी चौरा झंगहा गुलरिया क्षेत्रों का निरीक्षण किया। चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों के ठहरने के स्थानों का जायजा लिया। फोर्स के लिए शौचालयों, स्नानगार, कमरों की साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था ठीक है। आने वाली सुरक्षाबलों के लिए पर्याप्त व्यवस्था किया गया है फोर्स को ठहरने व मूलभूत सुविधाओं का ध्यान दिया गया है संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं कि फोर्स को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
एसपी नार्थ ने बाहर से आने वाले फोर्स के लिए चौरीचौरा झंगहा गुलरिया क्षेत्रों के ठहरने वाले स्थानों का किया निरीक्षण
फ़रवरी 09, 2022
0
Tags