हम भारती न्यूज
जिला ब्यूरो चीफ़ कुलदीप कुमार पटवा
प्रतापगढ़ से खास रिपोर्ट
अजय यादव के समर्थक पर किया गया हमला
अजय यादव बसपा प्रत्याशी रानीगंज ।
समर्थक दुर्गा प्रसाद सिंह स्कॉर्पियो से गीता नगर हरपाल मऊ नहर की पटरी पर पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे पल्सर सवार तीन युवकों ने स्कॉर्पियो रुकवाने की कोशिकी स्कॉर्पियो ना रोकने पर रॉड से किया हमला स्कॉर्पियो का शीशा टूट ने से विनीत सिंह के हाथ में चोट आई है दुर्गा प्रसाद सिंह विनीत सिंह शिवप्रसाद स्कॉर्पियो में थे दुर्गा प्रसाद सिंह के ऊपर पहले भी हो चुका है फतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है
दुर्गा प्रसाद सिंह खुशहाल गढ़ के निवासी थाना रानीगंज
घटना थाना फतनपुर हरपालमऊ नहर की पटरी रानीगंज प्रतापगढ़ की है।