संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
पानी की क़िल्लत से जूझ रहा साईनाथ नगर
नागरिकों ने किया रास्ता रोको आंदोलन
विरार : - विरार पूर्व में पिछले 5 दिनों से पानी की क़िल्लत से जूझ रहीं महिलाओं का ग़ुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने विरार के साईनाथ नगर सिग्नल के पास जमा हुई सैकड़ों महिलाओं ने रास्ता रोकों आंदोलन किया। महिलाओं ने वसई विरार शहर महानगरपालिका के ख़िलाफ़ जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि हमारे इलाक़े में हफ़्ते में एक ही बार पानी छोड़ा जा रहा है। जिस वजह से हमें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विरोध कर रहीं महिलाओं को हटाने के लिए भारी पुलिस बल संख्या तैनात किया गया। जहां महानगरपालिका के अधिकारियों को बुलाकर मामला को शांत किया गया। महिलाओं को आश्वासन देते हुए अधिकारी ने कहा कि इस समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा। एक नागरिक ने कहा कि विरार के साईनाथ नगर, वैष्णवी नगर इस परिषर में 6 महीने से हमारे लिए 1 हंडा पानी मिलना मुश्किल हो गया है। महानगरपालिका में यदि हम शिकायत करते थे तो सिर्फ़ आश्वासन मिलता था। नए कनेक्शन डाले जायेंगे इसका भी सिर्फ़ हमें आश्वासन मिला है। यहाँ के स्थानीय नगरसेवकों को भी शिकायत की लेकिन उन्होंने भी सिर्फ़ हमें आश्वासन ही दिया। हमारी समस्या को लेकर आगे कोई नहीं आया जिस वजह से आज हमें रास्ता रोकों आंदोलन करना पड़ा।
पानी की क़िल्लत से जूझ रहा साईनाथ नगर नागरिकों ने किया रास्ता रोको आंदोलन
फ़रवरी 01, 2022
0
Tags