स्वर्गीय माता पिता के पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटा कंबल
गोरखपुर जनपद चिल्लूपार क्षेत्र के भटनीपार खुर्द निवासी रोहित मिश्र ने अपने पिता के पुण्यतिथि पर हर साल के अपेक्षा इस साल भी 300 गरीबों में बांटे कंबल विगत 5 वर्षों से लगातार अपने स्व. पिता जी एवं स्व. माता जी के पुण्यतिथि पर रोहित मिश्र के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सिद्ध पीठ मदरिया मन्दिर,मुकुंदवार,बघोर,बरपार,बाड़ी तरया, देवलापार, बरहजे, में स्वयं पहुँच कर ज़रूरतमंदो में कम्बल वितरण किया। इस सुनहरे एवं नेक कार्य के मौके पर साथ में मदरिया मन्दिर के उत्तराधिकारी श्रिश दास जी महराज,अभिषेक शुक्ल,मोनु दीक्षित, मोनु तिवारी,अभिषेक दुबे,प्रधान महेन्द्र शर्मा,पंकज दूबे, राहुल शर्मा, विनय शर्मा, महेन्द्र निषाद सर्व सम्मानित जनता के लोग मौके पर मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
स्वर्गीय माता पिता के पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटा कंबल
फ़रवरी 11, 2022
0
Tags