संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था के तत्वावधान में भव्य समारोह हुआ सम्पन्न
कोरोना काल मे अपने जान की बाजी लगा कर काम करने वाले लोगों को संस्था ने किया सम्मानित
बेसहारो के सहारा हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमद मेमन : गरीबो की सेवा ही सच्चा धर्म है
मुम्बई /- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वसई विरार जिला कमिटी और हिन्दू मुश्लिम एकता सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना काल में अपना अमुल्य समय देकर समाज हित मे कार्य करने वाले शिक्षकों, चिकित्सकों, सफाई कर्मियों, समाजसेवी संस्थाओं और पत्रकारों इत्यादि के सम्मान में किया गया । हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था के बारे में जितना कहा जाये कम ही है संस्था जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है संस्था का काम काबिले तारीफ है संस्था लगातार कई सालों से सेवा भाव से गरीब और बेसहारा लड़कियों की शादी कराना गरीबो की हर संभव मदद करने का प्रयास करती रहती है । इस अवसर्वपर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमद यूसुफ मेमन, संस्था के प्रमुख मार्गदर्शक रामदास वाघमारे एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रीना वाघमारे जी के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज सेवा से जुड़े सभी क्षेत्रों के महानुभावों को समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संस्था द्वारा सम्मानित दर्जनों व्यक्तियों में संवेदना न्यूज़ से महाराष्ट्र हेड अजहर शेख जी को सर्वश्रेष्ठ पत्रकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था के मार्गदर्शक मा. श्री. रामदास वाघमारे साहेब , राष्ट्रीय संस्थापक / अध्यक्ष श्री. अहमद यूसुफ मेमन , राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सौ. रीना ताई वाघमारे , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री. विकास बागड़ी , राष्ट्रीय महासचिव श्री. सुशील गहचंद , राष्ट्रीय सचिव श्री. राकेश गहचंद , राष्ट्रीय सचिव श्री. विकास सिंह , राष्ट्रीय उपसचिव रमेश परमार , राष्ट्रीय खजिंदार श्री. शेर मोहम्मद शेख , राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री. मुस्तकीम मेमन , राष्ट्रीय युवा सचिव श्री. नितेश झा , युवा कार्यकर्ता सलमान शेख , करण सोलंकी , सचिन खारवा , और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । साथ ही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवक मुजफ्फर हुसैन, आस्था शक्ति सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष (रशीद शेख़) सामाजिक कार्यकर्ता (अजहर खान भाई) आस्था शक्ति सेवा के महासचिव (वसीम अहमद खान), शिवसेना व्यापारी राजस्थानी वसई तालुका प्रमुख (संजय जैन) शिवसेना शहर प्रमुख अल्पसंख्यक विभाग (गुलजार शेख़ ) वरिष्ठ शिवसैनिक (सलीम कुरेशी) (आलम खान) (शमशाद खान) (जर्रार खान) (नेहाल शेख़ ) (रियाज अहमद) (सलीम खान) मानव सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीत पांडेय, आर टी आई एक्टिविस्ट एवं पत्रकार दीपक उपाध्याय, जुल्म आजतक के पत्रकार जितेंद्र दुबे, युवा समाजसेवी सैयद अमीर और जयद खान, अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक अंसारी, जनजागृति फाउंडेशन के अध्यक्ष अहमद शेख, पत्रकार अरुण सिंह, मधु गोविलकर, पत्रकार ताहिर, फारुख शाह और सलीम शेख, सहित सैकड़ों आतिथि उपस्थित थे।