सन्तकबीरनगर, ब्रिज से कूद रही युवती को पुकिस ने बचाया..LIVE वीडियो
ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से बची युवती की जान पुलिस ने परिवार जनों को सौंपा
..संतकबीरनगर जिले में ट्रैफिक पुलिस ने उस वक्त एक युवती की जान बचाई, जब खलीलाबाद मेहदावल बाईपास पर बने 40 फ़िट ऊंचे फ्लाईओवर से युवती छलांग लगाने ही वाली थी, कि तभी ट्रैफिक कांस्टेबल संदीप सिंह की नज़र युवती पर पड़ी, जिसके बाद संदीप सिंह ने युवती को रोकने के लिए अपनी बातों में उसे उलझाए रखा, और ट्रैफिक के दो जवान, HCP संजय राय, और कांस्टेबल अखिलेश कुमार ने ब्रिज पर पहुंचकर लड़की को खींचकर बचा लिया, फिलहाल लड़की कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है, लेकिन पुलिस युवती को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है की आख़िर पूरा मामला क्या है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सन्तकबीरनगर, ब्रिज से कूद रही युवती को पुकिस ने बचाया..LIVE वीडियो ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से बची युवती की जान पुलिस ने परिवार जनों को सौंपा
फ़रवरी 13, 2022
0
Tags