चोरी के पम्पिंग सेट के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
संत कबीर नगर संतोष उपाध्याय पुत्र स्व0 दयाशंकर उपाध्याय निवासी बनखोरिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वारा सूचना दिया गया कि मैं व मेरे गांव का ही एक व्यक्ति रात्रि करीब 23.30 बजे बस्ती से मोटर साइकिल से वापस आ रहा था कि रास्ते में मेरे खेत के पास एक टाटा मैजिक दिखाई पड़ी । शक के आधार पर मैं अपने खेत के पास गया तो देखा कि 02 लोग मेंरे खेत मे लगा पंपसेट खोल रहे थे जबकि पंम्पिग सेट के आगे का भाग खोलकर उक्त चार पहिया वाहन टाटा मैजिक में लाद चुके थे । मौके पर पम्पिंग सेट के पास कई रिंच व पाना तथा टमी गोटे बिखरे पड़े थे । उक्त दोनों लोगों को मैने अपने भाई व गांव के एक लोग के सहयोग से पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1 - जितेन्द्र जायसवाल पुत्र शिवपूजन जायसवाल निवासी देवरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
2 – अनिल कुमार जायसवाल पुत्र राजकुमार जायसवाल निवासी देवरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण
1- पम्पिंग सेट इंजन का अगला भाग ।
2- घटना मे प्रयुक्त टाटा मैजिक यूपी 85 एई 9538
मु0अ0सं0 47 / 2022 धारा 379 / 411 भादवि थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
चोरी के पम्पिंग सेट के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
मार्च 15, 2022
0
Tags