ऑपरेशन क्लीन के तहत 25-25 हजार के इनामिया 03 अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने हेतु तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर समय-समय सघन अभियान चलाए जा रहे है । इसी क्रम में एससी/एसटी एक्ट के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन क्लीन” के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज मय हमराहियान SSI शिवप्रकाश सिंह, उ0नि0 अजय श्रीवास्तव, उ0नि0 विवेक रंजन, का0 धनन्जय सिंह, का0 सर्वेश यादव, म0का0 उमा यादव द्वारा मु0अ0सं0 73/2022 धारा 147,323,504,506,307 IPC व 3(2)5 SC/ST ACT से सम्बन्धित 25– 25 हजार के इनामिया अपराधी जिन्होने एक दलित परिवार के लोगो को दबंगई दिखाते हुए दिनांक 12.03.2022 को मारापीटा गया था जिसमे एक अभियुक्त राजू यादव पुत्र स्व0 राधेश्याम यादव निवासी बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर को दिनांक 12.03.2022 को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया था जिनमे तीन अभियुक्त 1. दयाशंकर यादव पुत्र स्व0 कल्पराज यादव 2. दयाराम यादव पुत्र स्व0 कल्पराज यादव 3. देवमन यादव पुत्र स्व0 कल्पराज यादव निवासीगण बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समयः-
बोक्टा आटो स्टैण्ड के पास, दिनांक 14.03.2022 समय 12.15 बजे
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम व पताः-
1. दयाशंकर यादव पुत्र स्व0 कल्पराज यादव निवासी बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
2. दयाराम यादव पुत्र स्व0 कल्पराज यादव निवासी बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
3. देवमन यादव पुत्र स्व0 कल्पराज यादव निवासी बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 73/22 धारा 147,323,504,506,307 IPC व 3(2)5 SC/ST ACT थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
शेष वाँछित अभियुक्तः-
1. नितिन पुत्र दयाराम यादव निवासी बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
2. विभू पुत्र दयाराम यादव निवासी बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टींमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनय कुमार सरोज थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
2. व0उ0नि0 श्री शिवप्रकाश सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर।
3. उ0नि0 श्री अजय श्रीवास्तव थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
4. उ0नि0 विवेक रजंन चौकी प्रभारी पिपरौली थाना गीडा , गोरखपुर।
5. का0 धनन्जय सिंह थाना गीडा, गोरखपुर ।
6. का0 सर्वेश यादव थाना गीडा, गोरखपुर ।
7. म0का0 उमा यादव थाना गीडा, गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
ऑपरेशन क्लीन के तहत 25-25 हजार के इनामिया 03 अभियुक्त गिरफ्तार
मार्च 15, 2022
0
Tags