हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
लोक अदालत का सफल आयोजन निस्तारित हुए 7994 वाद
* राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उ ० प्र ० के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश , सम्भल श्री भानुदेव शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया । लोक अदालत सिविल कोर्ट चंदौसी व बाह्य स्थित न्यायालय गुन्नौर एवं समस्त राजस्व चकबन्दी न्यायालयों एवं बैंकों ( इलाहाबाद बैंक , बैंक आफ बड़ौदा , पंजाब नेशनल बैंक , प्रथमा यू ० पी ० ग्रामीण बैंक , भारतीय स्टेट बैंक व जिला सहकारी बैंक लि ० मुरादाबाद ) द्वारा दिनांक 12.03.2022 को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी , एम ० ए ० सी ० टी ० , सम्भल श्री जगदीश कुमार , प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सम्भल स्थित चंदौसी श्री कालीचरण -11 अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट , सम्भल स्थित चंदौसी श्री चन्द्रमणि मिश्र , अपर सत्र न्यायाधीश / रेप एण्ड पाक्सो , सम्भल स्थित चंदौसी श्री निर्भय नारायण राय , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , सम्भल स्थित चंदौसी श्री कमलदीप सिविल जज सी ० डि ० / नोडल अधिकारी लोक अदालत सम्भल स्थित चंदौसी , श्रीमती बबिता पाठक , सिविल जज सी ० डि ० । चंदौसी सम्भल स्थित चंदौसी श्री मयंक त्रिपाठी , अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , चंदौसी , सम्भल स्थित चंदौसी श्री विरेक अग्रवाल , सिविल जज जूडि ० सम्भल स्थित चंदौसी श्री विजय प्रकाश , बाह्य न्यायालय गुन्नौर के सिविल जज जूडि ० श्री पियूष मूलचन्दानी उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त वादकारीगण , बैंक के कर्मचारीगण व न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे । चुनाव में पुलिस बल की व्यस्तता के कारण सम्मन व नोटिस का तामीला पर्याप्त संख्या में नहीं होने की सम्भावना होने के कारण जनपद न्यायाधीश , सम्भल द्वारा जनपद सम्भल में पहली बार पक्षकारों एवं पीड़ितों को सुलभ न्याय प्रदान करने के लिए पोस्टकार्ड के माध्यम से सम्मन व नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया जो कि अत्यन्त प्रभावी रहा । नोडल अधिकारी लोक अदालत श्रीमती बबिता पाठक द्वारा बताया गया कि अनेको पत्रावलियों में वादकारी अपने पोस्टकार्ड लेकर उपस्थित आए और कई मामलों में दोनो पक्षों में सुलह भी हुई । लगभग 3000 से अधिक पोस्टकार्ड पत्रावलियों में प्रेषित किये गये जिनकी तामीला होने में डाक विभाग , चंदौसी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करते हुए कुल 7994 वादों का निस्तारण किया गया । समस्त मामलो में अर्थदण्ड / प्रतिकर के रूप मे कुल मु०-22936566 / - रू ० वसूल / प्रदत्त कराये गये तथा बैंकों द्वारा मु०-8849900 / - रूपये की धनराशि समझौते के उपरान्त प्राप्त की गई ।जनपद न्यायाधीश , सम्मल स्थित चंदौसी श्री भानु देव शर्मा द्वारा 17 यादों में सुनवाई की गयी पीठासीन अधिकारी , एम ० ए ० सी ० टी ० , सम्मल श्री जगदीश कुमार द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण के 36 वादों का निस्तारण करते हुए पीड़ित पक्ष को गु०-20006873 / - रू ० प्रतिकार के रूप में दिलवाया गया । प्रधान न्यायाधीश , परिवार न्यायालय , सम्मल स्थित चंदौसी श्री कालीचरण -11 द्वारा पारिवारिक मामलों के कुल 43 बाद निस्तारित किये गये । अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट , सम्मल स्थित चंदौसी श्री चन्द्रमणि मिश्रा द्वारा 275 वादों का निस्तारण करते हुए गु०-44500 / -रूपये जुर्माना किया गया । अपर सत्र न्यायाधीश / रेप एण्ड पाक्सो , सम्मल स्थित चंदौसी श्री निर्भय नारायण राय द्वारा 11 बाद का निस्तारण करते हुए मु०-3600 / - रूपये जुर्माना किया गया । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , सम्भल स्थित चंदौसी श्री कमलदीप द्वारा 883 वादों का निस्तारण करते हुए मु०-281000 / - रूपये जुर्माना किया गया । सिविल जज सी ० डि ० / नोडल अधिकारी लोक अदालत सम्भल स्थित चंदौसी , श्रीमती बबिता पाठक द्वारा 74 वाद का निस्तारण करते हुए मु०-5660 / - रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया । सिविल जज सी ० जि ० चंदौसी सम्मल स्थित चंदौसी श्री मयंक त्रिपाठी द्वारा 406 वाद का निस्तारण करते हुए मु०-46160 / - रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया । अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , चंदौसी , सम्भल स्थित चंदौसी श्री विरेक अग्रवाल द्वारा 305 वादों का निस्तारण करते हुए मु०-103220 / - रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया । सिविल जज जूडि ० सम्मल स्थित चंदौसी श्री विजय प्रकाश द्वारा 31 वादों का निस्तारण किया गया । सिविल जज जूडि ० गुन्नौर , सम्मल स्थित चंदौसी श्री पियूष मूलचन्दानी द्वारा 290 वादों का निस्तारण करते हुए मु०-3200 / - रुपये अर्थदण्ड वसूल किया गया । समस्त राजस्व न्यायालय द्वारा 5323 वादो का निस्तारण किया गया । उपभोक्ता फोरम द्वारा 14 वादों का निस्तारण करते हुए मु०-2443353 / - रूपये समझौते की धनराशि प्राप्त करायी गयी । जनपद सम्भल के बैंकों द्वारा कुल 303 मामलों का निस्तारण कर मु० 8849900 / -रूपये की धनराशि समझौते के उपरान्त प्राप्त की गई ।
लोक अदालत का सफल आयोजन निस्तारित हुए 7994 वाद
मार्च 12, 2022
0
Tags