संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
रायता आश्रम में सम्पन्न हुआ “महाराष्ट्र अखिल भारतीय साधक सम्मेलन ।
कल्याण :- महाराष्ट्र अखिल भारतीय साधक सम्मेलन 2022 का आयोजन पूज्य संत श्री आशारामजी आश्रम मुरबाद रोड, रायता तालुका कल्याण में किया गया था। जिसमें परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की शिष्या साध्वी रेखा दीदी एवं साध्वी सुशीला दीदी की उपस्थिति में युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए आकर्षक युवा शिविर एवं सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समितियों को बताया गया कि सत्संग में सेवा प्रणाली को कैसे बढ़ाया जाए, सामाजिक उत्थान के दैवीय कार्यों में कैसे भाग लिया जाए आदि। बैठक का शुभारंभ समिति के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
साध्वी रेखा दीदी ने सनातन संस्कृति के उच्च आदर्शों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की शपथ ली.
युवाओं की संपत्ति की रक्षा के लिए ब्रह्मचर्य पालन पर साध्वी सुशीला दीदी का अधिवेशन हुआ। पंचस्करी साधना का महत्व बताते हुए दीदी ने कहा कि युवा शक्ति और ऊर्जा से भरपूर होता है। इसमें भी संयम और परोपकार की भावना हो तो युवा हर प्रयास में सफल हो सकता है। अखिल भारतीय वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश भाई ने कहा कि युवाओं में न केवल अपना जीवन बल्कि पूरी दुनिया को बदलने की क्षमता है। अखिल भारतीय युवा सेवा संघ के प्रधान श्री संजय भाई ने युवा संगठन को मजबूत करने और समाज सेवा के कार्य को बढ़ाने पर चर्चा की. ऋषि प्रसाद के रामाशीष भाई ने बताया कि इस कैंप में युवाओं को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मेडिटेशन, प्राणायाम, योग जैसे प्रयोग सिखाए गए। एक लाख युवाओं में ब्रह्मचर्य और संयम के दिव्य प्रेरक प्रकाश का प्रसार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही महाराष्ट्र की विभिन्न समितियों के वरिष्ठ साधकों ने विभिन्न विषयों पर अपने वक्तव्य दिए।
रायता आश्रम के निदेशक श्री रघु भाई ने सभी सेवा समिति का धन्यवाद किया। परहित चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष एवं आश्रम के सेवाधारी विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कार्यक्रम में कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए महाराष्ट्र से 40 श्री योग वेदांत सेवा समिति और युवा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। लगभग 1500 से 2000 साधक पहुंच कर इसका लाभ उठाया ।