सहजनवा थाना क्षेत्र में डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों मे मारपीट
गोरखपुर/सहजनवा थाना क्षेत्र के रामडीह तोरनी में होली के दिन शनिवार को योगी-मोदी के गाने को बंद कर अखिलेश यादव का गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद कुछ लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
क्षेत्र के रामडीह तोरनी गांव में होली के दिन गांव में डीजे पर योगी-मोदी का गाना बजा रहा था। गांव के कुछ लोग नाच रहे थे। उसी बीच एक पक्ष के दर्जनों युवक वहां पहुंचे और अखिलेश यादव का गाना बजाने के लिए जोर डालने लगे। डीजे वाले ने उनका नहीं सुना तो वे मारपीट पर आमदा हो गए और आधा दर्जन लोगों को लात घूसो से मारकर कपड़े फाड़ दिए। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। उधर प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उसी रात छोड़ दिया। पुलिस की कारवाई न करने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव