स्वर्गीय सदर जीत राय स्मृति दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, पहलवानों ने आजमाएं दांव
बांसगांव:स्थानीय विकास खंड के लोनाव गांव में मंगलवार को स्व सदरजीत राय की स्मृति में दंगल का आयोजन कराया गया।।दंगल में कुल 90 जोड़ मुकाबला हुआ।लोगों ने पहलवानों के कौशल की ताली बजाकर सराहना की।
जौंनपुर के सुनील ने दिल्ली के शिवम, गोरखपुर के सूर्य प्रकाश ने सरहरी के संदीप, बंदुआरी के राहुल ने सिंगरा के राहुल, बंदुआरी के इंद्रजीत ने बनारस के मोनू,हरियाणा की किरन ने पंजाब के पूनम को पटकनी दी।जबकि लोनाव के प्रियांशु भताड़ी के अजय, गोरखपुर के संदीप बनारस के शिशिर, बंदुआरी के इंद्रजीत बनारस के मोनू, गोराखपुर के अजहर एसएसबी के मोहित मेहदावल के शिवानंद बनारस के अजय, मोहद्दीपुर के ऋषभ बनारस के प्रांजल की कुश्ती बराबरी पर छुटी।
इसके पूर्व आयोजन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह ने महिला पहलवानों का हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का आरंभ कराया।
आयोजक मंडल दल के राष्ट्रीय पहलवान जिला पंचायत सदस्य अरविंद उर्फ बिट्टू राय ने अतिथियों का साफा बाधकर स्वागत किया।
निर्णायक ओमकार, रमाकांत, चंद्रपाल रहें।तथा संचालन उमेश राय ने किया।
इस दौरान चेयरमैन बांसगांव वेद प्रकाश शाही, गौतम मिश्र,हरितोष पांडेय, राजन मिश्र, अमन प्रताप चन्द, रंजीत श्रीवास्तव,राणा सिंह, शिवानन्द मिश्रा, दिनेश सिंह, विष्णु शंकर मिश्रा, जितेंद्र यादव, अचैबर राम त्रिपाठी, भोलू,आदि उपस्थित थे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव