गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: नाव के पलटने से छह डूबे, बाहर खड़े 'मसीहा' ने चार को बचाया, दो की मौत
गीडा क्षेत्र के गांव बनगांवा स्थित पोखरे में रविवार की दोपहर छोटी नाव (डोंगी) पलटने से आकाश (18) और नंदेश्वर (18) की मौत हो गई। इन दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पोखरे में डूब रहे तीन अन्य किशोरों को एक युवक ने बचा लिया, जबकि एक किशोर खुद तैरकर बाहर निकल आया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव