Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

साइबर अपराध से बचाव एवं सावधानियां

 साइबर अपराध से बचाव एवं सावधानियां

1. फोन पे /पेटीएम/गूगल पे आदि के माध्यम से आने वाले यूपीआई पेमेंट रिक्वेस्ट/ नोटिफिकेशन को Accept/Allow करने से पहले उसको भेजने वाले की पहचान की जांच जरूर करें, और यह बात जरूर ध्यान दें पेमेंट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद पैसे आपके खाते से कट सकते हैं |

2. पेमेंट Qr Code स्कैन करने में सावधानी  बरतें और यह बात जरूर ध्यान दें की Qr Code स्कैन करने पर पैसे आपके खाते से कट सकते हैं|

3. Quick Support/ AnyDesk/ Team Viewer  आदि रिमोट एक्सेस कंट्रोलिंग APP है, इनको डाउनलोड करने में सावधानी बरतें |

4. किसी भी अनजान से व्हाट्सएप वीडियो कॉल करने में सावधानी बरतें |

5. व्हाट्सएप OTP किसी के साथ शेयर ना करें

6. किसी अनजान को  ईमेल आईडी, पासवर्ड, OTP कभी भी शेयर ना करें |

7.  फोन करके, सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज करके अपने आप को रिश्तेदार/ मित्र बता कर मदद के नाम पर पैसे मांगने वालों से सावधान रहें और पैसे भेजने से पहले उनकी सत्यता की जांच जरूर करें |

8. ATM CARD / CREDIT CARD नंबरों की जानकारी व OTP किसी से भी शेयर ना करें|

9. कस्टमर केयर नंबर हमेशा सर्विस प्रोवाइडर (बैंक /क्रेडिट कार्ड/कूरियर /शॉपिंग कंपनी/ जोमैटो/ स्विग्गी आदि) की ऑथेंटिक वेबसाइट पर जाकर ही सर्च करें और डायल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करें |

10. गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने में सावधानी बरतें क्योंकि वह नंबर SPAM हो सकते हैं |

जागरूक रहें सावधान रहें

Toll Free Number - 1930
Website: www.cybercrime.gov.in

साइबर क्राइम सेल,अपराध शाखा
जनपद गोरखपुरहम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies