वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा गोरखपुर पुलिस के महत्वपूर्ण कार्यालयों पुलिस अस्पताल, थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, स्वान केन्द्र, प्रज्ञान कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 12.03.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा गोरखपुर पुलिस के महत्वपूर्ण कार्यालयों, जिसमें पुलिस अस्पताल, थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कार्यालय, स्वान केन्द्र, प्रज्ञान कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान सम्पूर्ण कार्यालय परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं एवं कार्यों का अवलोकन किया गया। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टर्स/अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों की व्यवस्था बनाए रखने हेतु जरूरी सामग्रीयों की व्यवस्था करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । कार्यालयों में किये जा रहे कार्य के संबंध में पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में कन्ट्रोल रूम के परिसर में परिवार परामर्श केन्द्र बनाने और स्वान दल को 04 लाख के अनुदान देकर आधुनिक बनाने हेतु निर्देश दिये गये हैं साथ ही सभी कार्यालयों के नोडल अधिकारी गण से सम्पर्क कर सभी नोडल अधिकारियों से उचित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा गोरखपुर पुलिस के महत्वपूर्ण कार्यालयों पुलिस अस्पताल, थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, स्वान केन्द्र, प्रज्ञान कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया
मार्च 12, 2022
0
Tags