संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
विभिन्न जगहों पर लगी भीषण आग , दहल उठा पालघर जिला , मची अफरा - तफरी
वसई : - पालघर जिले के अलग अलग जगहों पर लगी भीषण आग से लोगो के अफरा तफरी देखने को मिला। कही दुकान में तो कही खड़ी बस में आग लगी, वही पार्क की गयी बाइको में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। बताया गया है कि,रविवार रात्रि 9 बजे के आसपास एक दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान एक गद्दे की थी और प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। हालांकि दुकान पूरी तरह जल गई है। आग इतनी भीषण थी कि पूरा इलाका दहल उठा। वसई-विरार नगर निगम के दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पा लिया है। यह दुकान नालासोपारा पूर्व चंदन नाका क्षेत्र के मोनिका फंनिशिंग स्थित में आग लगी थी। दुकान मालिक यासीन मंसूरी ने बताया कि, आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
बस में लगीं अचानक आग
बोईसर शहर के व्यस्त मार्ग पर खड़ी बस में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया।
बोईसर के महाराजा होटल के पास खड़ी बस में सुबह 7 बजे के करीबन अचानक आग लग गई । बोईसर पालघर रोड पर बृजवासी व महाराजा होटल के बीच मे खड़ी एक बस में यह आग लगी है यह मार्ग शहर का व्यस्त रास्ता है । मिली जानकारी के अनुसार यह स्कूल बस थी । आगजनी में राहत की बात यह है कोई हताहत की खबर नही है ।प्रत्यक्षदर्शी नितिन बहेल ने बताया कि बस के अगले हिस्से में आग लगी व देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस जलकर खाक हो गई ।
दर्जनों बाइक जलकर स्वाहा
पालघर पूर्व में रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग में आग लगने से दर्जन भर से ज्यादा बाइक जलकर खाक हो गए ।आग लगने की घटना की सूचना मिलते पुलिस व दमकल विभाग मौके पर पहुंचा । नजदीक के लोगो की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टला, इस हादसे में कोई हताहत होने की खबर नही है । पर अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है ।
विभिन्न जगहों पर लगी भीषण आग , दहल उठा पालघर जिला , मची अफरा - तफरी
मार्च 15, 2022
0
Tags