संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वसई की ऐश्वर्या राठौड़ लौटी यूक्रेन से अपने घर, भाजपा शिष्टमंडल ने की परिवार से मुलाकात
वसई ; - वसई तालुका की कुमारी ऐश्वर्या राठौड़ मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई थी. ऐश्वर्या की तीसरे साल की पढ़ाई चल रही थी. लेकिन अचानक यूक्रेन रुस के बीच जंग शुरू हो गई. वहां के एयरपोर्ट तक बंद हो गए थे. इसलिए हम सोच रहे थे की हम अपने वतन लौट पाएंगे की नही? ऐश्वर्या ने बताया की युद्ध के समय थोड़ी बहुत समस्या तो होती ही है. इस परिस्थिति में जब हम बॉर्डर क्रॉस कर रूमानिया पहुंचे तो वहां हमारी इंडियन एंबेसी ने रहने खाने पीने का बढ़िया इंतजाम किया और मोदी सरकार की वजह से कल दिनांक 3 मार्च को मैं सुख रूप अपने घर लौटी हूं. मोदी सरकार ने जो हमारे देश के नागरिक यूक्रेन में थे उनके लिए हर संभव प्रयत्न किया है. इसलिए हम मोदी सरकार के इस कार्य से खुश है. ऐश्वर्या के पिताजी ने बताया की हम खुशनसीब है की मोदीजी जैसा व्यक्ति हमारे देश के प्रधानमंत्री है. क्योंकि मुझे मोदी सरकार में यह दूसरा अनुभव हुआ है. जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब भी मेरी बच्ची मेरे घर मिशन वंदे भारत के कारण ही हमारे पास पहुंच पाई थी और आज युद्ध के माहौल में भी बच्ची घर पहुंची है तो मेरे पास शब्द नहीं है की मैं किस तरह मोदीजी का आभार व्यक्त करूँ?
ऐश्वर्या के घर लौटने पर भाजपा वसई विरार जिला अध्यक्ष राजन नाईक के नेतृत्व में जिला महासचिव महेंद्र पाटिल, उत्तम कुमार, राजू म्हात्रे, जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव आम्रपाली साल्वे, सकीना नूरानी, संध्या सिंह, कल्पना नागपुरे, कंचन झा, निशा फाटक, शोभा नेगी सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित भाजपा शिष्टमंडल ने की परिवार से मुलाकात.