गोरखपुर शहर से होली खेल घर जा रहे युवक रास्ते में राप्ती नदी में नहाते समय डूब जाने से हुई मौत
सूचना पर पहुंची मजनू चौकी पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी
गोरखपुर चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत गांव उतराशोत गांव के पास शनिवार की दोपहर राप्ती नदी में, खलीलाबाद निवासी करन धरिकार उम्र 18 वर्ष पुत्र राधेश्याम और उसके दोस्त विशाल वर्मा उम्र 17 वर्ष पुत्र दयाराम निवासी खलीलाबाद नदी में डूब गए। किसी तरह से अन्य साथियों ने विशाल वर्मा को नदी से बाहर निकाला,। और करन धरिकार नदी के पानी के बहाव में लापता हो गया। सूचना पर स्थानीय चौकी मजनू प्रभारी गुरु प्रसाद मय हमराही पहुंच कर एनडीआरएफ टीम को सूचित किया मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुट गई। देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम करण की तलाश करती रहे लेकिन सफलता नहीं मिली।
___बताते चलें कि खलीलाबाद निवासी करन धरिकार ,विशाल वर्मा, राज चौरसिया, गोपाल चौरसिया, राम अवतार पुत्र रमेश, व आदित्य पुत्र लोरिक, शनिवार की सुबह होली खेलने अपने रिश्तेदार के वहां गोरखपुर गए हुए थे। दोपहर लगभग 1:00 बजे के करीब सभी युवक बाइक से संतकबीर नगर खलीलाबाद स्थित घर जा रहे थे ।रास्ते में उतरा शोत गांव के पास सभी युवक राप्ती नदी में स्नान करने लगे इस दौरान करन, और विशाल, गहरे पानी में चले गए । और दोनों डूबने लगे दोनों को डूबता देख दोस्तों ने किसी तरह से विशाल को बचाकर नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन करन पानी के बहाव में लापता हो गया ।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तलाश कर रही थी ।कल शाम तक करन का कहीं पता नहीं चला आज सुबह एनडीआरएफ की टीम राप्ती नदी से करन की शव को बरामद कर परिजनों के सामने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव