चार दिन से थाने का चक्कर काट रही पीड़िता
नही सुन रही है। पीड़िता की फरियाद महुली पुलिस
न्याय के लिए पहुची जिला मुख्यालय संत कबीर नगर
संत कबीर नगर।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बघाडी उर्फ परसादीपुर मे चार दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर हुई थी मारपीट पीड़िता मीरा पत्नी सुभाष चन्द्र हरिजन को गांव के प्रकाश यादव पुत्र झिनकान यादव राम कुमार पुत्र प्रकाश व तीन अन्य यह लोग मिलकर मीरा पत्नी सुभाष चन्द्र हरिजन को जाति सूचक शब्दो से भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देने लगे प्रार्थनीय ने मना किया तो राजकुमार ने प्रार्थनीय के सिर पर फावड़े से वार कर दिया। जिससे प्रार्थनीय का सिर फट गया व खून निकलने लगा। हल्ला मचाने पर मेरी जेठानी सरोजा वन्दना तथा देवर सरवण आ गये।बीच बचाव किया। तथा प्रकाश ने मेरी जेठानी का ब्लाउज फाड़ दिया। उसे भी मारे पीटे उपरोक्त लोग जाते जाते प्रार्थनीय को जाति सूचक शब्दो से गाली देते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गए। महुली थाना प्रभारी निरीक्षक केडी सिंह से पुछने पर बताये मामला संज्ञान मे है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है। दोषियो को बक्शा नही जाएगा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
चार दिन से थाने का चक्कर काट रही पीड़िता नही सुन रही है। पीड़िता की फरियाद महुली पुलिस न्याय के लिए पहुची जिला मुख्यालय संत कबीर नगर
मार्च 23, 2022
0
Tags