पार्क का टिकट और नेताजी का भौकाल
गोरखपुर । टिकट मांगना उस रिटायर्ड फौजी को महंगा पड़ा जो नेहरू विहार यानी लालडिग्गी पार्क पर नगर निगम द्वारा तैनात किया गया है।
मामला यह है कि सरकारी सुरक्षा प्राप्त हिन्दू युवा वाहिनी के एक नेता जी अपने परिवार के साथ पार्क में घूमने आए थे और जैसे ही उन्होंने पार्क के अंदर प्रवेश किया तो पीछे से पार्क में तैनात सुरक्षा गार्ड ए0के0 पाण्डेय ने उनको टिकट के लिए टोक दिया। फिर क्या था नेता जी आग बबूला हो गए और अपना परिचय देते हुए गार्ड पर पिल पड़े। मामले कि सूचना खुद नेता जी ने पुलिस को दिया और थोड़ी ही देर में राजघाट थाने पर तैनात दो उपनिरीक्षक नेता जी के पास पहुंच गए।
बहरहाल तत्काल पुलिस के आने से नेताजी का सीना चौड़ा हो गया और उधर नेता जी का भौकाल देखकर बेचारा गार्ड उनसे मांफी मांगने की मुद्रा में आ गया।
बाद में मामला मैनेज भी हो गया और नेताजी ने बिना पार्क घूमें ही घर वापसी कर लिया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पार्क का टिकट और नेताजी का भौकाल
मार्च 13, 2022
0
Tags