प्रकाशनार्थ - शैक्षणिक सूचना
राष्ट्रीय सेवा योजना
सप्त दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत यातायात जागरूकत रैली
राष्ट्रीय सेवा योजना सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर के महिला एवं पुरुष इकाई द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 10 मार्च से 16 मार्च तक किया गया है। शिविर के पांचवें दिन आज प्रात काल यातायात जागरूकता रैली निकाली गई जिसे प्राचार्य रेवरेंड प्रोफेसर जे0 के0 लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय गेट से प्रारंभ होकर प्रेस क्लब, शास्त्री चैराहा होते हुए बेतियाहाता चैक पहुंची। वहां पर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए फिराक गोरखपुरी चैराहा, अंबेडकर चैराहा होते हुए महाविद्यालय गेट से वापस शिविर स्थल पहुंची ।
महिला इकाई के बौद्धिक सत्र में कॉलेज के पूर्व मुख्य नियंता तथा विधि विभाग के अवकाश प्राप्त एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वी पी सिंह ने महिला सुरक्षा में उपयोगी कानूनों को स्वयं सेविकाओं को समझाया। तत्पश्चात शिक्षा शास्त्र विभाग की डॉ0 (श्रीमती) सुषमा जॉन ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए चरित्र के विकास की आवश्यकता पर बल दिया तथा कहा कि मनुष्य को निर्मल जल की तरह होना चाहिए जो सभी के काम आए। भोजनोपरांत मनोचिकित्सक श्रीमती सुजेना येरुशा जॉन ने स्त्रियों के मानसिक स्वास्थ्य, विकार एवं उपचार की तकनीक विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कुछ मानसिक अवस्थाओं को उद्धृत करते हुए उनके उपचार की विधि भी बतायी।
पुरुष इकाई के बौद्धिक सत्र में डॉ अजीत विद्यार्थी ने मानव स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर उद्बोधन किया तथा डॉ सी पी गुप्ता ने जीवन में अनुशासन के महत्व को बताया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे के पांडेय, डॉ श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, डॉ जे पी यादव, डॉ तनवीर आलम, मुख्य नियंता डॉ सी पी गुप्ता, डॉ पी एन सिंह, डॉ विकास सरकार डॉ कंचन सरिता दास, डॉ गौरव श्रीवास्तव सहित सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।
......................
सेवा में, दिनांक 14-3-2022
स्थानीय समाचार सम्पादक,
................................. गोरखपुर।
महोदय,
निवेदन है कि उपरोक्त सूचना अपने सम्मानित दैनिक में शैक्षणिक सूचना की तरह प्रकाशित करने की कृपा करें।
भवदीय,
डाॅ0 जे0के0 पाण्डेय
कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सप्त दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत यातायात जागरूकत रैली
मार्च 15, 2022
0
Tags