डबल इंजन सरकार से लाभ पाने के लिए मुझे चुनाव जीताना जरूरी: सी पी चंद
*
बांसगांव में ग्राम प्रधान बीडीसी ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य का हुआ सम्मान*
बांसगांव कस्बे के एक मैरेज हाल में रविवार को दिन में करीब 1:00 बजे भाजपा विधायक डॉक्टर विमलेश पासवान के नेतृत्व में ग्राम प्रधान, बीडीसी व सभासदों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि एमएलसी सीपी चंद रहे। उन्होंने बांसगांव ब्लाक के प्रधान व बीडीसी सदस्यों तथा नगर पंचायत बांसगांव के चेयरमैन व सभासद गणों को संबोधित करते कहा कि जिले के संपूर्ण विकास के लिए भाजपा का एमएलसी होना जरूरी है।इसलिए डबल इंजन की सरकार से लाभ पाने के लिए मुझे जिताना जरूरी है।एमएलसी प्रत्याशी सी. पी. चंद ने पंचायत प्रतिनिधियों से निर्वाचित होने के लिए वोट देने की अपील की और भाजपा व अपने द्वारा विकास कार्यों के उपलब्धियों को गिनाया।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधान ,बीडीसी सदस्यों , सभासदों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सीपी चंद ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से हम आप लोगों के बीच आपकी सेवा करते आए हैं और आगे भी आप लोग के आशीर्वाद से करते रहेंगे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य मनोज शुक्ला ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवाजी सिंह एडवोकेट ने प्रतिनिधियों से सीपी चंद के पक्ष में अधिक से अधिक वोट देकर जिताने की अपील की। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख लालमति देवी ,बांसगांव चेयरमैन वेद प्रकाश शाही (पप्पू भैया), सिविल बार एसोसिएशन बांसगांव के अध्यक्ष यशवंत सिंह एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश भारती ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह, अविनाश सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष परमवीर सिंह तथा अधिक संख्या में ग्राम प्रधान ,बीडीसी, सभासदगण तथा क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार तथा संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव