हम भारती न्यूज
जिला ब्यूरो चीफ़ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार पटवा की ख़ास ख़बर
घरों में लगी आग 1 पशुओं समेत गृहस्थी जलकर खाक
कोहंडौर नगर पंचायत क्षेत्र घनापुर ग्राम सभा में राम लखन उपाध्याय ओमप्रकाश उपाध्याय सीताराम उपाध्याय
के घर भीषण आग लग गयी जिसमें घर में रक्खी गृहस्थी समेत सरा समान जलकर जल कर हुआ ख़ाक जिसमें एक गाय भी झुलस गई। अग्निकांड की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो जाने का अनुमान लगाया गया है अग्निकांड की घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए ।