ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना पीपीगंज पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा दो बच्चों को मात्र आधे घण्टे में बरामद कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया
आज दिनाँक 27.03.2022 को समय करीब 18:55 बजे थाना पीपीगंज सूचना मिली कि दो बच्चों जो अपने फूफा के घर अपने परिजनों के साथ शादी में आये थे कही गायब हो गए । इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए थाने की पूरी फोर्स द्वारा कस्बा पीपीगंज में तलाश प्रक्रिया जारी की गई, थानाध्यक्ष पीपीगंज द्वारा दो टीमें बनाकर त्वरित कार्यवाही के क्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से एवं क्षेत्र में खोजबीन के जरिये करीब 7:30 पर कस्बा क्षेत्र,थाना पीपीगंज गोरखपुर से बरामद किया गया । दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा गोरखपुर पुलिस की काफी प्रशंसा की गयी।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष पीपीगंज दुर्गेश कुमार सिंह
2.एसएसआई पीपीगंज मनोज कुमार वर्मा
3. प्रशिक्षु उप निरीक्षक अतुल तिवारी
4. कांस्टेबल कमलेश कुमार सिंह
5. कांस्टेबल नीतीश यादव
6. महिला कांस्टेबल संयोगिता
7. महिला कांस्टेबल रीता
8. महिला कांस्टेबल नीमा यादव। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव