वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा बांसगांव में नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र को क्रियान्वित किया गया ।
इस कार्यक्रम में बांसगांव क्षेत्र के ग्राम प्रधान, किसान, सम्मानित प्रतिनिधियों बन्धु, व्यापारी बन्धु में सम्मिलित हुए। इसके पूर्व बांसगांव क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में अग्नि दुर्घटनाओं के दौरान जिला मुख्यालय से अग्निशमन दस्ता पहुंचने में काफी समय लगता था। नये अग्निशमन केन्द्र के बनने से ग्रामीण इलाके मे सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है । इस अवसर पर ग्रामीणो से वार्ता के क्रम में विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु विचार विमर्श एवं सुझाव का आदान प्रदान किया गया । जनता द्वारा आग, प्राकृतिक आपदा एवं किसी भी विषम परिस्थिति में अग्निशमन दल एवं स्थानीय पुलिस बल का पूर्ण सहयोग करने हेतु प्रतिबद्धता दिखाई गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, एसडीएम बांसगांव, सी.एफ.ओ, क्षेत्राधिकारी गोला एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*