ट्रक की टक्कर से आटो चालक की मौत, दो घायल
चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे बेलवा खुर्द गांव के पास फोरलेन पर मंगलवार को अपराह्न 3.30 बजे कसया की तरफ जा रहे आटो मे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमे आटो के परखच्चे उड़ गए।
मृतक की पहचान आटो चालक माजीद (35) पुत्र असरफ की पहचान शहर के तिवारीपुर क्षेत्र के इलाहीबाग निवासी के रूप में हुई। आटो सवार घायलों की पहचान कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के रधिया देवरिया निवासी सुकई (35) पुत्र भुटन व इम्तियाज (40) पुत्र जुम्मनसुफी की पहचान सीतापुर के बिसवा लहरपुर के रुप मे हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है और स्थिति गंभीर बताई गई है।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*