Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

शिवसेना नेता पंकज देशमुख की मांग, बनाया जाए जरनल हॉस्पिटल

 संवाददाता  हम भारती  न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र

शिवसेना नेता पंकज देशमुख की मांग, बनाया जाए जरनल हॉस्पिटल


वसई ; - कोरोना की लहर अब बिल्कुल थमती दिखाई देने लगी है। नतीजतन वसई विरार मनपा श्रीजीवदनी देवी कोविड सेंटर में महज 01 मरीज कोरोना का उपचार चल रहा है। वही वसई विरार शिवसेना नेता पंकज देशमुख ने 9 मार्च को वसई विरार शहर महानगरपालिका आयुक्त को लिखित पत्र देकर उक्त कोविड सेंटर को सामान्य रोगियों के उपचार खोले जाने की मांग की है। देशमुख ने आयुक्त को पत्र में कहा है कि, कोविड-19 का असर कम हुआ है। तद्नुसार आयुक्त ने वसई-विरार में सभी प्रतिष्ठान, स्कूल, पार्क और बाजार पूरी क्षमता से खोलने के निर्देश दिए हैं, क्योकि कोरोना मरीजों की संख्या में भी हुई कमी।कोविड-19 संक्रमण काल ​​​​के दौरान, विरार चंदनसार में श्री जीवनदानी देवी अस्पताल या ट्रामा केयर सेंटर को कोविड समर्पित अस्पताल में किया गया था।इस अस्पताल से वसई-विरारकर को काफी राहत मिली, अस्पताल के स्टाफ़ कोरोना संकट में जान हथेली पर रख कर मरीजो की सेवा में डटे रहे। लेकिन अब कोविड-19 का असर कम हो गया है.  इस अस्पताल में सिर्फ एक मरीज इलाज के लिए भर्ती है। देशमुख ने आयुक्त से पत्र में अनुरोध किया है कि, इस अस्पताल को सामान्य रोगियों के उपचार के लिए खोला जाए। ताकि वसई-विरार नगर निगम के अन्य अस्पतालों पर बोझ कम हो सके और मरीजों को भी राहत मिल सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies