जिलाधिकारी गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की अध्यक्षता में मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों पर जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट,अर्धसैनिक बल एवं पुलिस फोर्स व होमगार्ड के अधिकारीगण द्वारा फ्लैग मार्च कर जनपदवासीयों को निर्भिक होकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के षष्टम चरण में जनपद गोरखपुर में होने वाले मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु आज दिनांक 01.03.2022 को जिलाधिकारी गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की अध्यक्षता में जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट,पुलिस अधीक्षक गण, क्षेत्राधिकारीगण, अर्धसैनिक बल एवं पुलिस फोर्स व होमगार्ड के अधिकारीगण द्वारा फ्लैग मार्च कर जनपदवासीयों को निर्भिक होकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। फ्लैग मार्च के दौरान जनपदवासीयों से वार्ता कर उनसे जानकारी ली जा रही है तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को सचेत किया जा रहा है, कि चुनाव के दौरान उनकी गतिविधियां गलत पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बाहर से आयी अर्द्धसैनिक बल की 130 कम्पनियां जनपद में मौजूद है। जनपद में लगभग 30 हजार जवान चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तैनात किए गए है। जनपदवासीयों को किसी भी बाहरी व्यक्ति से किसी प्रकार की सुविधा न लेने, न ही किसी भी प्रकार के प्रलोभन में पडनें तथा मतदान स्थलों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था या मतभेद होने पर इसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को देने हेतु अवगत कराया गया। साथ ही आज शाम 18.00 बजे से चुनाव प्रचार बन्द हो जाने के सम्बन्ध में जनपदवासीयों को अवगत कराते हुए आचार संहिता के उल्लघंन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत पाए जाने पर विधिक कार्यवाही किए जाने के सम्बन्ध में बताया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल चुनाव सेल, एडीएम प्रशासन, पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर, एडीएम सिटी गोरखपुर, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी कैण्ट एवं अर्धसैनिक बल के कमांडेंट व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव