Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

"अमन की खबरे" नामक समाचार पत्र का विमोचन नालासोपारा कार्यालय में संपन्न!

 संवाददाता  हम भारती  न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र


"अमन की खबरे" नामक समाचार पत्र का विमोचन नालासोपारा कार्यालय में संपन्न!




◾️क्राइम एंड करप्शन कंट्रोल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता द्वारा किया गया विमोचन!



वसई-विरार शहर के नालासोपारा पूर्व के कार्यालय में गत् दिनों राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक अखबार "अमन की खबरे" का विमोचन क्राइम एंड करप्शन कंट्रोल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता के सानिध्य में संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि, मुंबई से सटे पालघर जिला के वसई-विरार शहर से प्रकाशित व प्रसारित होने वाले एक समाचार पत्र की गत् दिनों शुरुआत हुई है।
इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने 'अमन की खबरे' समाचार पत्र के प्रधान संपादक नईम अहमद अब्बासी को भविष्य में बेहतर लेखनी के जरिए समाज, शहर, प्रदेश व राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान करते हुये शुभकामनायें प्रेषित की। उन्होंने कहा कि, वर्तमान समयकाल में मीडिया का दायित्व और भी बढ़ गया है। आधुनिक पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक विकास कार्यों में भी समाचारपत्र महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सी.एन.सी.ए. के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि, समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए समाचार पत्रों द्वारा शासन-प्रशासन तक सूचनाएं पहूंचाने का काम अखबारों के माध्यम से होता है और पत्रकार इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्राइम एंड करप्शन कंट्रोल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी महेश गुप्ता, महाराष्ट्र कोडिनेटर संजय पडवाल जी, नितिन घोसाढकर जी, सृष्टि मेट्रो के संपादक एस एस मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार व मिलनसार अग्रज प्रेम चौबे जी, समाजसेवक पं. महेंद्र शर्मा जी, खुशमिजाज राजेश वर्मा जी, समाजसेवक रामविलास गुप्ता जी, दै. संवेदना न्यूज़ के महाराष्ट्र हेड अज़हर शेख, NS स्टार न्यूज के उपसंपादक नसीम अहमद खान, उपकार न्यूज़ के संपादक रामचंद्र सागर, पत्रकार राजा गुप्ता, रईस, पारस न्यूज़ की संपादिका मधु मैडम, सृष्टि मेट्रो रिपोर्टर विशांत कुमार मिश्रा, समाजसेवक रफीक अंसारी, दर्शन पुलिस टाइम्स के उपसंपादक प्रमोद मिश्रा, पत्रकार अभिजीत काले, मित्र सादाब हारून, अतीक बाबा, जावेद भाई, नज़ीर भाई, समाजसेविका संगीता यादव जी, पत्रकार सबा शेख, विश्वकर्मा टाइम्स के संपादक दीनानाथ विश्वकर्मा जी, मित्र अशोक यादव जी, निसार भाई तथा कई मित्रगण मौजूद रहे ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies