दोस्त ने अपने ही दोस्त को मारा चाकू हालत गंभीर
दो आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर के गुलहरिया इलाके में दोस्त का दूसरे दोस्त के साथ घूमना नागवार लगा तो उसने अपने दोस्त को चाकू मार दिया। घायल रिशु की हालत गंभीर है उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उधर घायल रिशु की मां अंजनी की तहरीर पर आरोपी राज, और राहुल ,के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। आज उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।
___बताते चलें कि गुलहरिया के बंनगाई रेहरवा, निवासी राज का गांव के ही अनूप, से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं घायल रिशु उम्र 15 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बबलू उसका दोस्त था ।इधर अनूप अक्सर रिशु के साथ घूमता था ।यह बात राज को नागवार लगी जीससे नाराज होकर पिछले 3 दिन से राज रिशु के घर जाकर गाली दे रहा था। होली के दिन सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास राज, और राहुल, बाइक से रिशु के घर पहुंच कर उसको गाली देने लगे रिशु की मां अंजनी ने इसका विरोध किया तो यह लोग उन्हें मारने पीटने लगे । इसी दौरान रिशु अपनी मां को बचाने आया तो राज ने चाकू निकालकर राहुल को दे दिया। राहुल ने रिशु के पेट में चाकू घोंप कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने घायल रिशु को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मां अंजनी की तहरीर पर राहुल ,के खिलाफ धारा 307, 120 बी ,504, के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। घायल रिशू के पिता बबलू की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। तभी से रिशु अपनी पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करके अपना परिवार चलाता है।
वहीं पर दूसरी तरफ गुलरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह पुरानी रंजिश को लेकर फावड़े से मारकर गिरजेश उम्र 20 वर्ष पुत्र राधे निषाद को घायल कर दिया।गिरजेश का इलाज एक नीजी हॉस्पिटल में चल रहा है । आज सुबह गिरजेश गांव में स्थित एक घर से दूसरे घर पैदल जा रहा था कि पहले से घात लगाकर रास्ते में मौजूद नाथू, दिवाकर, मीना देवी, एवं दिवाकर के जीजा, ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली गुप्ता देते हुए फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया युवक के सिर पर गंभीर चोट आ गई ।चोट लगने के कारण युवक वहीं पर गिर पड़ा सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में करा रहे हैं। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव