गैरइरादतन हत्या के आरोप में अभियुक्तगण गिरफ्तार
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशानिर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी बांसगाव के कुशल मार्ग निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक गगहा के नेतृत्व में उ0नि0 अनित राय (सादे वस्त्र मे ) मय हमराहीयान के पतारसी सुरागरसी मुखबिर द्वारा सुचना पर अभियुक्ता 1.जोखनी देवी पत्नी रामसम्हारु निवासी ग्राम नवाचक थाना गगहा जनपद गोरखपुर व 01 बालअपचारी को उक्त मुकदमे का हवाला देकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत धारा 147,308,323,504,506 भादवि मे अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया एवं बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में समय 09.40 बजे लिया गया जिसे विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1. जोखनी देवी पत्नी रामसम्हारु निवासीग्राम नवाचक थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2. बाल अपचारी
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 381/2021 धारा 147,308,323,504,506 भादवि थाना गगहा जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय-
असवनपार पुल के पास 6.3.2022 समय 09.40 बजे
गिरफ्तारी करने वाले अधि0/कर्मचारीगण-
1. उ0नि0 श्री अनित राय थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2. का0 अनिल कुमार पाण्डेय थाना गगहा जनपद गोरखपुर
3. रि0का0 आशीष कुमार रोहित थाना गगहा जनपद गोरखपुर
4.म0का0 नीलम वर्मा थाना गगहा जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव