गीता फैक्ट्री में मशीन में फसने से फीडर की मौत
गोरखपुर गीडा के सेक्टर- 23 में स्थित गैलेंट स्पात लिमिटेड फैक्ट्री में सोमवार की देर शाम को कन्वेयर मशीन में फंसने से फीडर मैन चंद्रिका सिंह की मौत हो गई। मौत की सूचना पर सीएचसी पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
____बताते चले कि सहजनवां थाना क्षेत्र के भैंसला निवासी चंद्रिका सिंह(30) पुत्र हरजोतू सिंह गीडा सेक्टर स्थित गैलेंट इस्पात लिमिटेड में फीडर मैन पद पर कार्यरत थे। सोमवार की देर शाम को अचानक कार्य के दौरान कन्वेयर मशीन में उनका हाथ फंस गया। मशीन की चपेट में आने से दाहिना हाथ कट गया और वह गंभीर रूप घायल हो गए। चंद्रिका सिंह को इलाज के लिए गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ इलाज जाते समय चंद्रिका सिंह की खलीलाबाद के पास रास्ते में मौत हो गई। फैक्ट्री के लोगों ने शव को सहजनवां वापस लाकर सीएचसी पर रख दिया। उधर, मौत के बाद अस्पताल पर पहुंचे परिजन लापरवाही का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों के तरफ से हंगामा और फैक्ट्री को घेरने जाने की सूचना पर पुलिस फोर्स अस्पताल पहुंची और आक्रोशित लोगों को मनाने का प्रयास करने में जुट गई।
काफी देर बाद फैक्ट्री के मैनेजर एचआर भाष्कर तिवारी, ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजन को बीमा और पीएफ का मिलाकर करीब दस लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही चंद्रिका की पत्नी को वेतन का अस्सी प्रतिशत आजीवन पेंशन के रूप में दिया जाएगा। काफी प्रयास के बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने में सफल हुई। प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजन तहरीर देते है तो केस दर्ज किया जाएगा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गीता फैक्ट्री में मशीन में फसने से फीडर की मौत
मार्च 23, 2022
0
Tags